कक्षा नौ और दस के लिए पाठयक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती….

असम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-एसईबीए ने कक्षा नौ और दस के लिए पाठयक्रम में तीस प्रतिशत की कटौती की है। बोर्ड के अध्यक्ष रमेश चन्द्र जैन ने कहा कि यह निर्णय कोविड 19 के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए लिया गया है। श्री जैन ने कहा कि हालांकि यह निर्णय केवल इसी शैक्षणिक सत्र के लिए मान्य होगा। इससे पहले असम की उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 11 और 12 के लिए इसी प्रकार का निर्णय लिया था।