डेपुटेशन पर प्रदेश आने वाली हैं यह IPS अफसर…

रायपुर। IPS हिमानी खन्ना के छत्तीसगढ़ प्रतिनियुक्ति का आवेदन केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है. इसके बाद IPS हिमानी खन्ना डेपुटेशन पर छत्तीसगढ़ आएंगी. उनका कार्यकाल 3 साल का होगा. केंद्र सरकार ने इसका आदेश दे दिया है. आदेश में बताया गया है कि प्रतिनियुक्ति आवेदन में व्यक्तिगत कारणों का जिक्र किया गया था।
हिमानी खन्ना के पति विनीत खन्ना राजनांदगांव के मूल निवासी हैं। वे भी आईपीएस हैं। दोनों रायपुर में 1997 में सीएसपी रह चुके हैं। विनीत के पिता राजनांदगांव के दिग्विजय कॉलेज के प्रिंसिपल रहे हैं। संकेत हैं, विनीत भी कुछ दिन में छत्तीसगढ़ आ जाएँगे।
जानकारी के मुताबिक IPS हिमानी गुप्ता की प्रतिनियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी। आदेश में उल्लेखित है कि आवेदन में व्यक्तिगत कारणों का उल्लेख है जिसके बाद आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। आईपीएस हिमानी खन्ना 2006 बैच के IPS अफसर हैं, जबकि उनके पति विनित खन्ना भी मध्यप्रदेश कैडर के ही IPS अफसर हैं। विनित खन्ना भी 2006 बैच के ही पुलिस सेवा के अधिकारी है।