साक्षी और माही ने बनाया एक रक्षासूत्र मास्क का अभियान से जुड़ा पेंटिंग

टीआई को सौंपा एसपी के नाम पेंटिंग
खरसिया । मास्क लगाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला पुलिस परिवार द्वारा चलाये जा रहे एक रक्षासूत्र मास्क का अभियान से अब खरसिया में बड़ों के साथ ही साथ बच्चे भी जुड़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगर के युवा पत्रकार अजय बंसल की सुपुत्री साक्षी बंसल और सीए मानस बंसल की सुपुत्री माही बंसल ने 2 अगस्त कोअभियान से जुड़ी एक पेंटिंग तैयार कर उसे जिला पुलिस अधीक्षक को ससम्मान सौंपने के लिए खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहू को सौंपा।

जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के इस बेहतरीन सोच से प्रभावित होकर इन दोनों बहनों ने यह पैंटिंग तैयार की है। इनमें माही बंसल की उम्र तो महज 8 वर्ष है। इन बहनों का मानना है कि जब तक लोगों में मास्क लगाने के प्रति जागरूकता नहीं आएगी तब तक लोगों के महामारी से संक्रमित होने का खतरा बना रहेगा। जिला पुलिस परिवार का यह अभियान काफी सराहनीय और अनुकरणीय है और हम सबको इससे जुड़कर सहयोग करना चाहिए।

गौरतलब है कि जिला पुलिस द्वारा जन सहयोग से यह अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत रक्षाबंधन के दिन लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लाखों की संख्या में मास्क का वितरण किया जाएगा। इस अभियान से लोग स्वप्रेरित होकर जुड़ते जा रहे हैं और मास्क प्रदान कर अपनी सहभागिता दे रहे हैं। इसी के तहत नगर के युवा पत्रकार अजय बंसल (गब्बर) की सुपुत्री साक्षी बंसल और मानस बंसल की सुपुत्री माही बंसल ने अभियान से जुड़ी एक पेंटिंग तैयार की है जिसे उसने थाना प्रभारी सुम्मत साहू को सौंपा।