एक रक्षासूत्र मास्क का अभियान के तहत हेल्पिंग हैंड्स क्लब खरसिया ने एसडीओपी पीताम्बर पटेल को सौंपा 11000 मास्क

खरसिया / रायगढ़ पुलिस परिवार के द्वारा कोविड 19 के विरुद्ध – इस रक्षाबंधन “एक रक्षासूत्र मॉस्क का” जनजागरूकता महाअभियान में सहभागिता की अपील की गई हैं।
समाज सेवियो के साथ साथ पुलिस द्वारा रक्षाबन्धन के दिन रिकॉर्ड 10 लाख से भी अधिक मॉस्क रक्षासूत्र के रूप में बाँटा जा रहा है। रायगढ़ व खरसिया में इस अभियान के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भाई -बहन को सुरक्षित रहने मास्क को उपहार में शामिल करने की अनोखी मुहिम पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जन सहयोग के माध्यम से इस महासंदेश को जन -जन तक पहुंचाने को “हैल्पिंग हैंड्स खरसिया टीम ” के सभी सदस्य जी जान से जुट गए है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हेल्पिंग हैंड्स क्लब सभी सदस्यों ने रायगढ़ जिला वासियों से इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की अपील की है।

आज इस रक्षाबंधन एक रक्षासूत्र मास्क का को सफल बनाने हेतु – “हेल्पिंग हैंड्स क्लब खरसिया टीम” ने खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल को 11000 मास्क सौपे व एक चौक में स्टाल लगाकर मास्क वितरण करने की जिम्मेदारी उठायी है ।
माननीय मंत्री उमेश पटेल जी के कर कमलों से किया गया जागरूकता अभियान का शुभारम्भ
हेल्पिंग हैंड्स की टीम द्वारा नगर में जागरूकता अभियान व सेनिटाइजर व पम्पलेट वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है ,जिसका विमोचन माननीय मंत्री उमेश पटेल जी एवं मनोज गवेल के कर कमलों से किया गया व साथ मे अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
पुलिस प्रशासन द्वारा सभी गांव ,नगर के दुकानदारों व फुटपाथ व आने जाने वाले राहगीरों व सभी गली मोहल्ले में मास्क वितरण करने की टीम बनाकर व्यवस्था की गई है ।
समाजिक कार्यकर्ता,हैल्पिंग हैंड्स क्लब के सक्रिय सदस्य एवं खरसिया नगर के कांग्रेस युवा नेता अंकित अग्रवाल ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे आगे आकर पुलिस अधीक्षक श्रीमान सन्तोष सिंह जी के इस जन हितेषी जनजागरूकता के अनोखी पहल को सफल बनायें।
टीम के सभी सदस्य बिन्नी सलूजा,बंटी सोनी,राकेश केशरवानी,अमित साहू , बिट्टू छापरिया,अंकित अग्रवाल,लोकेश गर्ग,सौरभ अग्रवाल बीडी,नीलेश अग्रवाल,संस्कार गोयल, गोरखा,चीनू शर्मा,डॉ विकाश अग्रवाल,छोटू शर्मा,खगेश महंत ,सोमनाथ कौरव,अनूप कुमार सारथी,जीतू ठाकुर आदि मुहिम को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे है ।