लाखों की ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर, तीन आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, दो फरार…

लाखों की ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर, तीन आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, दो फरार…

बिलासपुर। सेवानिवृत्त उप पुलिस निरीक्षक से पेंशन अपडेशन के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है. इस मामले के दो आरोपी अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन इलाके का है. गंगा नगर फेस-2 के रहने वाले सेवानिवृत्त उप पुलिस निरीक्षक पदुमनाथ गुप्ता से 9 लाख की ठगी की गई थी।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 15 जुलाई को पदुम नाथ गुप्ता के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय के पेंशन शाखा के हेड क्वार्टर का अधिकारी बताया तथा पेंशन संबंधी जानकारी को अपडेट करने के नाम पर प्रार्थी के बैंक खाते एवं ए.टी.एम. कार्ड संबंधी जानकारी पूछ लिया. फिर 18 एवं 19 जुलाई के बीच खाते से 2995 रुपए एवं परिवार के सदस्यों के नाम किये गये फिक्स डिपॉजिट के कुल 9 लाख 2 हजार रुपए की ईटरनेट बैंकिंग के माध्यम निकाल लिए थे. मोबाईल में मैसेज आने पर पदुमनाथ गुप्ता को ठगी का एहसास हुआ. तत्काल साइबर सेल बिलासपुर आकर शिकायत दर्ज कराई।

तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कि पीड़ित ने कभी भी इंटरनेट बैंकिग का उपयोग नहीं किया था और न ही इंटरनेट बैंकिंग संबंधी यूसर आई.डी एवं पासवर्ड बनाया था. आरोपियों ने ही 15 जुलाई को पीड़ित के खाते से संबंधित जानकारी हासिल किया और एस.बी.आई. के ऑनलाईन बैंकिंग साईट पर जाकर फर्जी यूसर आई.डी. बनाकर एवं तीन चरणों में ओटीपी हासिल कर सिवयोर लॉगीन जनरेट कर घटना को अंजाम दिया.
इस जानकारी के बाद तत्काल एक टीम बिहार झारखंड रवाना किया गया जो 10 दिनों तक बिहार एवं झारखंड के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई.  तकनीकी आधार पर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. वहीं दो आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
एसपी ने की इनाम की घोषणा
इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसपी प्रशांत अग्रवाल ने 10 हजार रुपए इनाम और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है.
गिरफ्तार आरोपियों का नाम

संजय कुमार मंडल पिता ज्योतिष मंडल  (37 वर्ष) निवासी सालजोरा बंदरी, थाना सरैया हाट जिला दुमका झारखण्ड.

अमोद मंडल पिता बेचन मंडल (23) निवासी पोईर हाट, जिला गोड्डा झारखंड.

अरूण मंडल पिता रामदेव मंडल (35) निवासी ग्राम मोतिया जिला गोड्डा, झारखंड.

फरार आरोपी
1. मुकेश कुमार मंडल पिता नरेश मंडल (33 वर्ष) निवासी ग्राम सालजोरा, जिला दुमका झारखण्ड.
2. समन कमार मंडल पिता स्व. चिंतामणि मंडल (35) निवासी ग्राम सालजोरा.

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *