पुलिस कप्तान ने एक रक्षासूत्र मास्क महाअभियान में शामिल होने लोगों से की अपील…

खरसिया।

पुलिस कप्तान ने कहा की कोरोना संक्रमण की जो चेन बनी हुई है उसको सावधानी रखकर शोषण डिस्टेसिंग के पालन और मास्क पहनने से तोड़ी जा सकती है, जिले में लगभग दस लाख मास्क वितरण का लक्ष्य रखकर इस रक्षा बंधन में एक रक्षा सूत्र मास्क का की मुहिम में सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की है। उन्होनें कहा कि जनजागरूकता के इस महाअभियान में सहभागिता के तौर पर आप रक्षाबंधन के त्योहार में अपनी बहन को और बहन अपने भाई को एक मास्क दे इस महाअभियान में जिले के संवेदनशील एसपी संतोष कुमार की मेहनत रंग ला रही है जिले भर से लोगों ने अपनी सहभागिता और सहयोग देने का वादा किया, जिसमे प्रमुख रूप से सामाजिक संस्थाएं उद्योगपति सरकारी कर्मचारी जिले के समस्त पत्रकार संगठनों और आम जन सहित युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा। खरसिया के सामाजिक संगठन की तरफ से व्यवसायी विनोद अग्रवाल के द्वारा इस मुहिम के लिए दस हजार मास्क पुलिस को प्रदान किया गया। खरसिया पहुंचे पुलिस कप्तान ने पत्रकारों सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के साथ अपने विचार साझा कर बहुत अच्छी पहल की और सभी उपस्थित जनों ने भरपूर सहयोग का वादा किया। आज के कार्यक्रम में एसडीओपी पीताम्बर पटेल, नगर निरीक्षक सुम्मत राम साहू, चौकी प्रभारी प्रशिक्षु सतीश भार्गव व समस्त थाना तथा चौकी स्टाफ, पत्रकार जगत से सुनील अग्रवाल, विकास अग्रवाल ज्योति, अजय गब्बर, गोपाल नायक, प्रहलाद बंसल मुकेश लहरे नटवर मित्तल सहित सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधि, नगरपालिका अध्यक्ष पति, कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।