रील से रियल लाइफ में उतरी जुदाई 2, प्रेमी के घर पहुंच गई प्रेमिका, पत्नी से बोली- मेरी सारी संपत्ति ले लो, मुझे अपना पति दे दो

रील से रियल लाइफ में उतरी जुदाई 2, प्रेमी के घर पहुंच गई प्रेमिका, पत्नी से बोली- मेरी सारी संपत्ति ले लो, मुझे अपना पति दे दो

 

 

ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला मध्यप्रदेश के भोपाल में सामने आया है. यहां 57 साल की एक सरकारी महिला अफसर को अपने से जूनियर 45 साल के सहकर्मी से इतना ज्यादा प्यार हो गया कि वह एक दिन प्रेमी के घर पहुंचकर उसकी पत्नी से पति को देने की मांग करने लगी. इसके बाद वह अपनी पूरी जमीन जायदाद देने के लिए तैयार हो गई. इसके बाद यह मामला फैमिली कोर्ट तक पहुंच गया

 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक महिला सरकारी विभाग में अहम पद पर पदस्थ है. उसके पति की 10 साल पहले मौत हो गई. फिर बहू-बेटे उसके साथ तिरस्कार की भावना रखने लगे. ऐसे में उनके साथ काम करने वाले 45 साल के एक सहकर्मी से उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं. लॉकडाउन लागू होने से दोनों मिल नहीं पा रहे थे, जिससे महिला को अपने प्रेमी की कमी खेलने लगी और फिर परेशान होकर महिला ने प्रेमी के घर जाने की ठान ली

17 अप्रैल को जब प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची तो प्रेमी की पत्नी उसे देखकर भड़क गई. पत्नी ने उसे अपने घर से चले जाने को कहा, जिसपर महिला ने इनकार कर दिया. इसके बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी की पत्नी को पति देने के बदले अपनी पूरी प्रॉपर्टी देने का प्रस्ताव दे डाला. फिर गुस्साई पत्नी ने महिला के बहू-बेटों को बुला लिया. साथ ही उसने पुलिस को भी फोन कर दिया. उसके बाद यह मामला फैमिली कोर्ट में काउंसिलिंग के लिए गया

यह मामला तब और बिगड़ गया जब पति ने भी अपनी पत्नी से कह दिया कि, वह महिला को अकेले नहीं छोड़ सकता है. पत्नी का कहना था कि, ‘वह महिला केवल उसकी दोस्त है. अकेलेपन से घबराकर सहारा मांग रही है.’ इस पर पत्नी ने कहा कि, ’14 साल बाद पति ने उसे धोखा दिया है, वह उसे कभी माफ नहीं कर सकती.’ फैमिली कोर्ट में दोनों पक्षों को लगातार समझाया गया. पुलिस और परामर्शदाता के समझाने के बाद महिला अपने प्रेमी के घर से जाने को राजी हुई

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *