कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सीएम भूपेश बघेल की अपील पर हाईकोर्ट के न्यायाधीशों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 52,44,689 रुपये दान
रायपुर।
कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सीएम भूपेश बघेल की अपील पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश, अधिकारी और कर्मचारियों ने भी अपने एक दिन का वेतन 52,44,689 मुख्मंत्री राहत कोष में दान दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों, अधिकारियों और कर्मचारियों के अपने एक दिन का वेतन दान करने पर आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कोविड 19 के खिलाफ चल रही लड़ाई इससे मजबूत होगी।
सीएम ने ट्वीट कर कहा, “सीसीएम राहत कोष में एक दिन का वेतन दान करने के लिए सभी माननीय न्यायाधीशों, सीजी उच्च न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों और अधीनस्थ न्यायपालिका के कर्मचारियों / कर्मचारियों के प्रति आभार। 52,44,689 रुपये की यह राशि COVID-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूत करेगी।”