मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट..कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ में एक अच्छी खबर ! 10 में 7 स्वस्थ होकर AIIMS से डिस्चार्ज !

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ में एक अच्छी खबर आई है। छत्तीसगढ़ में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। जिसमें से 7 मरीज AIIMS से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संदेश में लिखा है-
“छत्तीसगढ़ में आज तीन COVID-19 पॉजिटिव मरीजों का पूर्णतः इलाज होने के बाद उन्हें AIIMS द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है। 10 में से 7 मरीज इलाज करवाकर घर जा चुके हैं। मैं आशा करता हूँ कि बचे हुए 3 भी जल्द स्वस्थ होकर घर वापस लौटेंगे।”
