इंटरनेट इस्तेमाल में भारत दूसरे स्थान पर

इंटरनेट इस्तेमाल में भारत दूसरे स्थान पर

भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने की रफ्तार हमारी सोच से कहीं ज्यादा तेज है, इंटरनेट उपयोग के मामले में हमारा देश चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। नील्सन होल्डिंग के साथ इंटरनेट एवं मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की हालिया रिपोर्ट इंडिया इंटरनेट 2019 के अनुसार 31 मार्च 2019 तक भारत में 45.10 करोड मासिक सक्रिय इंटरनेट यूजर थे, जबकि चीन में 80 करोड़ से अधिक यूजर थे। सक्रिय इंटरनेट यूजर का अर्थ बीते 1 महीने में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों से है भारत के सक्रिय की संख्या पर आईएएमएआई की यह पहली रिपोर्ट है इससे पहले आईएएमएआई भारत के कुल इंटरनेट यूजर की संख्या का अध्ययन करती रही है।

इस रिपोर्ट की मानें तो कुल 45.1 करोड सक्रिय यूजर में 38.5 करोड यूजर 12 से अधिक उम्र के हैं, जबकि 6.6 करोड यूजर 5 से 11 वर्ष के हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि हमारे देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की अच्छी खासी संख्या स्कूल जाने वाले बच्चों की है। यह जानना दिलचस्प है कि इन बच्चों के पास अपने डिवाइस नहीं है, बल्कि यह अपने माता-पिता या परिवार के किसी दूसरे सदस्यों की डिवाइस के माध्यम से इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। हमारे देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले तीन में से एक से अधिक व्यक्ति 12 से अधिक उम्र के हैं। पूरे भारत में स्मार्ट फोन की पहुंच और कम कीमत पर 4जी सेवाओं की उपलब्धता के बावजूद इंटरनेट इस्तेमाल में काफी अंतर है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आज भी पुरुषों के मुकाबले इंटरनेट इस्तेमाल में महिलाएं काफी पीछे हैं। हमारे देश में जहां 25.8 करोड़ पुरूष इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, वहीं महिलाओं की संख्या इसके मुकाबले आधी है। देश भर के 67% पुरुषों के मुकाबले महज 33% महिलाएं इंटरनेट उपयोग करती हैं। वहीं शहरी इलाकों में 62% पुरुषों की तुलना में 38% महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं ग्रामीण इलाके में यह अंतर कहीं ज्यादा है यहां 72% पुरुषों की तुलना में महज 28% महिला इंटरनेट यूजर हैं।

हमारे देश में 12 वर्ष से अधिक उम्र के इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों का प्रतिशत महज 36 है इनमें 51% यूजर शहरी और 27% ग्रामीण भारत से हैं। इंटरनेट पर समय बिताने की अगर बात करें तो 33% शहरी भारतीय 1 घंटे से ज्यादा रोजाना इंटरनेट पर बिताते हैं, वहीं ग्रामीण भारत में इंटरनेट पर बिताए जाने वाला समय महज 15 से 30 मिनट है राज्यों के स्तर पर अगर बात करें तो इंटरनेट इस्तेमाल के मामले में 69% के साथ दिल्ली सबसे आगे है 54% के साथ केरल दूसरे 49% के साथ जम्मू कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, और पंजाब तीसरे स्थान पर हैं। 47% के साथ तमिलनाडु चौथे तो 43% के साथ महाराष्ट्र व गोवा पांचवे स्थान पर मौजूद है। पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर पूर्वी भारत के राज्य पश्चिम बंगाल29, बिहार28, झारखंड26, उड़ीसा 25% काफी पीछे है।

इंटरनेट स्पीड टेस्ट ऑर्गनाइजेशन उकला की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में औसत इंटरनेट की स्पीड में वृद्धि हुई है। अप्रैल और सितंबर 2019 के बीच 2.1 करोड़ परीक्षणों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2019 के अंत तक भारत की औसत फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड 16.5% बढ़कर 34.07% एमबीपीएस पर पहुंच गई है। वही दूसरी ओर भारत कि मोबाइल इंटरनेट स्पीड 10.63 और 11.18 एमबीपीएस के बीच की औसत के साथ काफी स्थिर बनी हुई है। शहरों के बीच अगर बात करें तो 51.7 एमबीपीएस की स्पीड के साथ चेन्नई सबसे तेज, और 20.1 एमबीपीएस की स्पीड के साथ नागपुर सबसे धीमा है। हालांकि मोबाइल की स्पीड में शहरों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है 11.87mbps की स्पीड के साथ मुंबई सबसे तेज तो 8.94 एमबीपीएस के सबसे लखनऊ सबसे धीमा है। 4G उपलब्धता को लेकर उकला का आंकड़ा कहता है कि भारत की 88% ऑपरेटर नेटवर्क 4G की सुविधा मुहैया कराने लगे हैं।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *