तहसीलदार का ड्राइवर नशे में था, थानेदार ने पकड़ा लेकिन एसडीएम साहब को गुजरा नागवार , टीआई को फ़ोन पर ही शुरू गए

जशपुर। खबर जशपुर जिले के कुनकुरी थाने से आ रही है। यहाँ तहसीलदार की गाड़ी रोकने को लेकर प्रशासन और पूलिस के बीच तकरार हो गयी है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम तकरीबन साढ़े 8 बजे कुनकुरी थाना प्रभारी को एक स्थानीय पत्रकार द्वारा फोन पर सूचना दी गयो कि कुनकुरी तहसीलदार की गाड़ी को कोई काफी स्पीड से लापरवाही पूर्वक चला रहा है और ड्राइवर की लापरवाही के चलते एक स्कूटी सवार उस गाड़ी के सामने आते आते बचा।सूचना पाकर थानेदार थाने से बाहर निकले और लापरवाही से गाड़ी चला रहे ड्राइवर को गाड़ी सहित थाने में अंदर कर दिया।
थानेदार जब कन्फर्म हो गए गाड़ी तहसीलदार की है तो थानेदार ने तत्काल दूरभाष पर तहसीलदार को पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूरी बात बतायो और उन्हें यह भी बताया कि उनका ड्राइवर नशे में हैं। सारी बात सुनने के बाद तहसीलदार ने थानेदार की बातों पर सहमति जताते हुए फोन रख दिया लेकिन थोड़ी ही देर में बात ज्यादा बढ़ने लगी और बढ़ते बढ़ते यहाँ तक पहुँच गयी कि कुनकुरी पुलिस के उपर प्रशासन से दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए जा रहे हैं ।
कुनकुरी थाना प्रभारी विशाल कुजुर ने बताया कि इस घटना के बाद कुनकुरी एसडीएम के द्वारा उन्हें दूरभाष पर प्रशासनिक गाड़ियों को बेवजह थाने के अंदर खड़ा किये जाने के आरोप लगाने लगे । जबकि थाना प्रभारी के अनुसार–– थानेदार ने तहसीलदार को बताया कि कोई और ड्राइवर से गाड़ी भिजवाता हूं,आपका ड्राइवर तो खुद नहीं चल पा रहा है,इस पर तहसीलदार ने हामी भी भरी लेकिन एसडीएम मानने को तैयार नही थे।इस बात को लेकर थानेदार और एसडीएम में काफी लम्वे समय तक तर्क वितर्क होता रहा ।थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दे दी है।