अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर जहां सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी कर रही है ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे वहीं जशपुर के डिप्टी कलेक्टर आरएन पाण्डेय अपने फेसबुक पर कमलेश तिवारी से संबंधित पोस्ट कर रहे हैं और उसके लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जिम्मेदार बात रहे हैं। यही नहीं उन्होंने और कई ऐसे ही पोस्ट शेयर भी किया है।
इससे पहले इन्हीं डिप्टी कलेक्टर ने सोनिया गांधी की अश्लील तस्वीर भी पोस्ट की थी तब मुनादी ने ही इस बात को उठाया था और तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने इन्हें हटाये जाने की मांग की थी, लेकिन आज उनके नाक के नीचे न सिर्फ राहुल गांधी व सोनिया गांधी की छीछालेदर कर रहे हैं बल्कि शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए साम्प्रदायिक विद्वेष भड़काने वाले पोस्ट भी कर रहे हैं। हो सकता है उनका सवाल जायज भी हो लेकिन वक़्त सही नहीं है।
अब देखना है कि फेसबुक पोस्ट के कारण कई लोगों को ससपेंड कर देनेवाली यह सरकार इन डिप्टी कलेक्टर महोदय पर क्या कार्रवाई करती है। हालांकि यह निजी पोस्ट हो सकता है लेकिन पिछले दिनों सरकार ने ऐसे कई मामलों पर इस तरह के पोस्ट को आदर्श आचार संहिता का उलंघन माना है।