पूर्व सीएम भूपेश के क़रीबी विजय भाटिया जेल भेजे गए…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाला मामले में ACB/EOW ने भिलाई के बड़े कारोबारी विजय भाटिया को रायपुर कोर्ट में पेश किया। विजय भाटिया को रायपुर जेल भेजा गया है। एसीबी/ईओडब्लू कल यानि सोमवार 2 जून को एसीबी स्पेशल कोर्ट से विजय भाटिया की रिमांड लेगी। आज रविवार होने की वजह से एसीबी स्पेशल कोर्ट नहीं खुली थी।
आठ जगहों पर छापा
एसीबी की ओर से जारी प्रेस ब्रीफिंग में यह बताया गया है कि, ACB/EOW की टीम ने विजय भाटिया के निवास तथा सहयोगियों के साथ साथ कंपनियों पर दबिश दी है। कुल आठ परिसरों में यह कार्यवाही जारी है। इन छापों में ACB/EOW को महत्वपूर्ण दस्तावेज, निवेश से संबंधित काग़ज़ात और डिजिटल डिवाइस मिले हैं।
इस प्रकरण में गिरफ़्तार हुए विजय
विजय भाटिया को एसीबी/ईओडब्लू की ईओडब्लू विंग ने गिरफ्तार किया है। विजय भाटिया आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के क्राइम नंबर 4/2024 के तहत दर्ज एफआईआर में गिरफ्तार हुए हैं। इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7,12 और आईपीसी की धारा 420,467,468,471 और 120 बी की धाराएँ प्रभावी हैं।
कौन हैं विजय भाटिया
विजय भाटिया भिलाई के बड़े व्यवसायी हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में उन्हें शराब व्यवसायी भी बताया गया है। लेकिन विजय भाटिया को पाटन के विधायक भूपेश बघेल के बेहद क़रीबी संबंधों की वजह से ज़्यादा बेहतर जाना जाता रहा है। विजय भाटिया का नाम ईडी की जांच के दौरान भी चर्चा में आया था। केंद्र और राज्य की जांच एजेंसियों के राडार पर रहने की वजह से ही विजय भाटिया तब भी चर्चित हो गए जबकि उनकी तस्वीरें भूपेश बघेल के साथ तब सार्वजनिक हुई जब भूपेश बघेल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे।