जोगी कांग्रेस का हो सकता है छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विलय.. घोषणा की औपचारिकता बाकी..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में जनता जोगी कांग्रेस का जल्द ही कांग्रेस में विलय होने की चर्चा अंदरुनी खानों में गुपचुप तरीके से चल रही है। दिल्ली के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीने पहले जोगी कांग्रेस के द्वारा कांग्रेस आलाकमान को एक पत्र दिया गया था। इस पत्र को लेकर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की बैठकें रायपुर से लेकर दिल्ली तक हो चुकी हैं।
राजधानियों में चल रही बैठकों में आगामी दिनों में जोगी कांग्रेस के कांग्रेस में विलय के आसार देखें जा रहे है। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेताओं ने गुण दोष के आधार पर अपने राय से, दिल्ली में बैठे कांग्रेस के बड़े नेताओं को अवगत करा दिया है। जोगी परिवार ने पहले ही अपने दस्तक कांग्रेस के बड़े नेताओं के समक्ष उपस्थित होकर लिखित पत्र के साथ सौंप दिया है।
ज्ञात हो की 1998 में अजीत जोगी रायगढ़ से लोकसभा सदस्य बने थे। जिसके बाद रायगढ़ जशपुर जिले सहित पूरे प्रदेश में उनके अलग टीम निरंतर बनी रही है। जिसमे ज्यादातर लोग आज भी इन जिलों में कांग्रेस में यथास्थान है। जिनकी दिली ख्वाहिश आज भी है कि जोगी परिवार फिर से उनका नेतृत्व करें। मसलन निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच इस बात को लेकर उपापोह है कि रायगढ़ जशपुर जिले में अब कांग्रेस का नेता कौन होगा..? कार्यकर्ता पहले से ही सत्ता से विमुख है और किस नेता की चौखट में इनकी बात सुनी जाएगी।
झीरम कांड में शहीद हुए स्वर्गीय नंद कुमार पटेल के समर्थको के मध्य इस बात की चिंता है कि 2013 में हुई इस घटना के बाद रायगढ़ जिले में कौन सी कांग्रेस में अपनी निष्ठा दर्शाएंगे..?