Chhattisgarh में 1 लाख की रिश्वत के साथ पटवारी धराया…

राज्य के मुंगेली में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहायक गुलाब दास मानिकपुरी को एक लाख रुपए रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसीबी आर आई नरेश साहू की भूमिका को भी संदिग्ध मान रही है।
पाँच लाख की माँगी थी रिश्वत
एसीबी को शिकायत मिली कि, पटवारी सुशील जायसवाल और आर आई नरेश साहू ने ग्राम रामगढ़ निवासी वैभव सोनी से उसकी 26 एकड़ कृषि जमीन का सीमांकन करने के एवज में पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। वैभव ने इस बात की शिकायत एसीबी से 19 नवंबर को की थी। पटवारी ने चार लाख रुपए में सीमांकन करने की सहमति दे दी और पहली किश्त के रुप में एक लाख रुपये अपने सहायक गुलाब मानिकपुरी के ज़रिए लिए। एसीबी ने पटवारी और उनके सहयोगी को रिश्वत की रकम एक लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है।