नौ महीनों में टाटा मोटर्स ने बेची केवल एक नैनो कार
टाटा मोटर्स ने बताया कि साल 2019 में उसने सिर्फ एक नैनो कार बेची है। ये कार भी फरवरी महीने में बिकी थी। कंपनी ने हालांकि अभी ये घोषणा नहीं की है कि उसने मॉडल को बंद कर दिया है।

टाटा मोटर्स ने बड़े जोर शोर से लखटकिया कार नैनो को लांच किया था लेकिन कार की क्वालिटी और परफारमेंस ऐसी रही कि आज इसको पूछने वाला कोई नहीं है।
टाटा मोटर्स ने कहा कि नैनो को आगे जारी रखना संभव नहीं होगा क्योंकि नए सुरक्षा नियमों और BS-VI उत्सर्जन मानकों को पूरा करने में कार सक्षम नहीं है। कंपनी ने साल 2008 में वाहन प्रदर्शनी के दौरान इस गाड़ी को पेश किया था। इसे लोगों को काफी उम्मीदें भी थी।