खाकी वर्दी की आड़ मे बोलेरो की चोरी, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

खाकी वर्दी की आड़ मे बोलेरो की चोरी, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

दंतेवाड़ा।

खाकी वर्दी की आड़ में चोरी करने वाला एक शख्स गिरफ्तार हुआ है. आरोपी गाड़ी लेकर भाग रहा था. लेकिन नाके के पास पहुंचने पर पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.कटेकल्याण थाना प्रभारी सलीम खाखा ने जांच में 1 बुलेरो वाहन क्रमांक सीजी 18M7525 नम्बर की गाड़ी बेरियर में पकड़ी, जिसे चलाने वाला पुलिस की वर्दी में था. पुलिस ने संदेह के आधार पर गाड़ी को रोककर पूछताछ की, क्योंकि इस क्षेत्र में वैसे भी पुलिस कर्मी अकेले इस तरह से वर्दी में नहीं निकलते हैं.पूछताछ करने पर वाहन चालक ने पहले तो अपने आप को जगदलपुर पुलिस स्टाफ का होना बताया. जिन्हें कड़ाई से पूछताछ करने पर बोलेरो गाड़ी को चित्रकोट से कल चोरी कर ले जाना और रात को तोंगपाल क्षेत्र में रखने की बात कबूल ली।

लोहण्डीगुड़ा थाना प्रभारी से कटेकल्यान टीआई ने आरोपी राजू पिता रविन्द्र के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. जिन्हें थाना प्रभारी लोहण्डीगुड़ा को सुपुर्द किया गया।

बता दे कि मंगलवार को इस गाड़ी की तलाश में जगदलपुर की फोर्स जगह-जगह बेरियर लगाकर पड़ताल कर रही थी. इसीलिए बहरूपिये पुलिसिया चोर ने अंदर के रास्ते का इस्तेमाल किया. पकड़ में आया राजू कोड़ेनार थाना क्षेत्र के दुगनपाल का निवासी है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *