खरसिया के फिरौती मामले में आया नया मोड़..
चपले क्षेत्र के कथित पत्रकार पर लग रहे आरोप..
अभी भी फरार आरोपियों के सम्पर्क में हैं मास्टरमाइंड..

खरसिया। नगर के बहुचर्चित फिरौती मामले में नया मोड़ आने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चला है, चर्चाओं के अनुसार प्रार्थी से इस मामले में पहले भी वसूली की जा चुकी है और इन सब घटनाओं का मास्टर माइंड चपले क्षेत्र के एक कथित पत्रकार को बताया जा रहा है जो पहले भी धोखाघड़ी के मामलों में संलिप्त रह चुका है और वर्तमान में नामजद फरार आरोपियों के सम्पर्क में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में 6 नामजद आरोपियों के अलावा भी अन्य कई आरोपी हैं जिनका नाम प्रार्थी अपने बयान में दर्ज करा सकता है..वहीं सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले की रूपरेखा चपले क्षेत्र के एक दुकान में बनाई गई है और अभी भी उक्त स्थान से ही यह पूरा मामला संचालित किया जा रहा है..पुलिस की माने तो 1 2 दिन के भीतर इस मामले में कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है..फिलहाल खरसिया पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से बच रही है वहीं प्रार्थी के द्वारा इस मामले को लेकर गृहमंत्री और डीजीपी से मुलाकात करने की बात कही जा रही है..
पुलिस जुटी कॉल डिटेल खंगालने में..

पुलिस सूत्रों के अनुसार खरसिया पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है और आरोपियों के कॉल डिटेल सायबर टीम के द्वारा खंगाले जा रहे हैं पुलिस की माने तो इस मामले के मास्टरमाइंड के रूप में एक तथाकथित पत्रकार का नाम सामने आ सकता है जिसके रिश्तेदारों के विरुद्ध हाल फिलहाल में कई अपराध पंजीबद्ध है।