बंटी साहू गैंग पर रायगढ़ पुलिस का कड़ा प्रहार: 9 बदमाश गिरफ्तार, सरेआम जुलूस निकाल कराया उठक बैठक, बदमाश बोले – ‘जुर्म करना पाप है, कानून हमारा बाप है’

रायगढ़।
वायरल वीडियो बना कार्रवाई की वजह
9 दिसंबर को सोशल मीडिया पर जूटमिल क्षेत्र के बंटी साहू का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक युवक को बेरहमी से पीटते नजर आया। इसके बाद कबीर चौक निवासी रोमेश साहू (33) ने शिकायत दर्ज कराई कि बंटी और उसके साथियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें बंधक बनाकर पीटा। इस पर जूटमिल थाना में आईपीसी की सुसंगत धाराओं में अपराध क्रमांक 497/2024, धारा 127(2), 296,309(4), 351(2) बीएनएस के तहत आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
अन्य मामलों में भी बंटी पर कार्रवाई
चक्रधरनगर मामला: 12 नवंबर को चक्रधरनगर के आईटीआई कॉलोनी निवासी मोहन बोहिदार से गन्ना पूजा के दिन बंटी साहू और उसके साथियों, राजा सारथी और संदीप सारथी ने ₹2300 लूट लिए। घटना के बाद पीड़ित की मां, कंचनबाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस पर चक्रधरनगर थाना में अपराध क्रमांक 561/2024 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
जूटमिल मामला: गणेश विसर्जन के दौरान सागर साहू (24) के साथ लूटपाट और मारपीट की एक और घटना सामने आई। इस मामले में भी बंटी और उसके साथियों के खिलाफ 498/2024 धारा 127(2), 296,309(4), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ।

पुलिस की रणनीति और कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई। निरीक्षक प्रशांत राव और मोहन भारद्वाज सहित पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार बदमाशों की सूची
जूटमिल मामलों में:
आशीष यादव पिता स्वर्गीय फूल सिंह यादव उम्र 36 साल, निवासी मालीडीपा थाना चक्रधरनगर, रायगढ़
अभिकांत राज यादव पिता रामलाल यादव उम्र 23 साल, निवासी मालीडीपा थाना चक्रधरनगर, रायगढ़
मनोष सिदार पिता रामकुमार सिदार 27 साल, निवासी मालीडीपा थाना चक्रधरनगर, रायगढ़
रमन यादव पिता चमार सिंह यादव उम्र 30 साल, निवासी मालीडीपा थाना चक्रधरनगर, रायगढ़
श्याम यादव पिता स्वर्गीय चमार सिंह यादव 36 साल, निवासी मालीडीपा थाना चक्रधरनगर, रायगढ़
बबलू साहू पिता हन नारायण साहू उम्र 22 साल, निवासी कबीर चौक नवापारा थाना जूटमिल
राजू साहू पिता स्वर्गीय यादव लाल साहू उम्र 28 साल, निवासी कबीर चौक नवापारा थाना जूटमिल

चक्रधरनगर मामले में :
राजा सारथी पिता भगवान सिंह सारथी उम्र 25 साल, निवासी अम्बेडकर चौंक चक्रधरनगर थाना चक्रधरनगर, रायगढ़
संदीप कुमार सारथी पिता जयलाल सारथी उम्र 34 साल, निवासी अम्बेडकर चौंक चक्रधरनगर थाना चक्रधरनगर, रायगढ़
फरार अपराधियों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी बंटी साहू और उसके दो साथी अभी भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
सरेआम जुलूस के साथ सख्त संदेश
बदमाशों का जुलूस निकालकर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, और हर अपराधी को उसके कृत्यों की सजा दी जाएगी। यह कार्रवाई रायगढ़ में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।