बिलासपुर आईजी ने सरकंडा टीआई को किया लाइन हाजिर, तीन दिनों में मांगी जांच रिपोर्ट…

बिलासपुर
तहसीलदार से बदसलूकी और सब इंजीनियर से मारपीट का आरोप
थानेदार तोप सिंह नवरंग पर आरोप है कि, उन्होंने प्रभारी तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा दुर्व्यवहार किया और फर्जी केस में फँसा कर जेल में बंद करने की धमकी दिया। थानेदार पर आरोप यह भी है कि,जब दुर्व्यवहार का विरोध किया गया और वीडियो बनाने की कोशिश हुई तो उन्होंने तहसीलदार के भाई सब इंजीनियर पुष्पेंद्र मिश्रा का मोबाइल छिन उसका वीडियो डिलीट कर मारपीट की गई।
बोले टी आई नवरंग – जो किया सब उच्चाधिकारियों की जानकारी में है
सरकंडा थाने से लाईन हाजिर किए गए टीआई तोप सिंह नवंरग ने कहा -“जो भी हुआ है वह उच्चाधिकारियों को बता दिया गया है। एफआईआर भी उच्चाधिकारी के निर्देश पर दर्ज की गई है। जिस समय दुर्व्यवहार का आरोप लगाया जा रहा है तो उस समय थाने में सीएसपी बघेल भी मौजूद थे।”
सख्त कार्यवाही के संकेत हैं
प्रारंभिक तौर पर बिलासपुर रेंज आईजी संजीव शुक्ला ने थाना प्रभारी सरकंडा तोप सिंह नवरंग को लाईन अटैच किया है, और एसपी बिलासपुर को निर्देशित किया है कि,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से सूक्ष्मतापूर्वक जांच करा कर तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन सुसंगत दस्तावेजों और अपने अभिमत सहित तीन दिवस के भीतर आवश्यक रुप से प्रस्तुत करें। संकेत हैं कि, यदि जांच प्रतिवेदन में विपरीत अभिमत आया तो टी आई तोप सिंह नवरंग को विभागीय जांच का सामना करना पड़ सकता है।
थाने के अभिलेख में कलेक्टर के फोन का जिक्र दर्ज
ऐसी सूचना है कि, थाने के अभिलेख में कलेक्टर के फोन आने का उल्लेख किया गया है। सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात पर नाराजगी ज़ाहिर की है कि,जब कोई खुद परिचय बता रहा है कि वह तहसीलदार है और कलेक्टर खुद फोन कर रहे हैं तो भी छोड़ा क्यों नहीं गया। वरीय अधिकारी वीडियो फुटेज देखने के बाद यह अभिमत भी रखते हैं कि चूक थाने में पुलिस से हुई है।