कांग्रेस के आह्वान पर रहा खरसिया बन्द, विधायक पटेल ने जताया क्षेत्र की जनता का आभार…

कांग्रेस के आह्वान पर रहा खरसिया बन्द, विधायक पटेल ने जताया क्षेत्र की जनता का आभार…

खरसिया ।

कवर्धा में पुलिस कस्टडी में एक युवक की हुई मौत के दोषियों पर कार्रवाई की मांग और छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के आव्हान पर खरसिया पूर्ण रूप से बंद रहा। पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में इस बंद को व्यापारियों और नागरिकों का व्यापक समर्थन मिला, जिससे बाजार सुबह पूरी तरह से बंद रहा शाम को  दुकानें तथा अन्य प्रतिष्ठान खुले।


सुबह से ही कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता विभिन्न टुकड़ियों में बंटकर मोटरसाइकिल और पैदल मार्च कर व्यापारियों से बंद में सहयोग की अपील कर रहे थे। विधायक उमेश पटेल ने सुबह 6 बजे से ही खरसिया पहुंचकर कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण तरीके से बंद आयोजित करने के निर्देश दिए। उनके नेतृत्व में कांग्रेस की टीम ने सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न टुकड़ियों में बंटकर नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, ठेलों, गुमटियों और सब्जी विक्रेताओं से सहयोग की अपील की गयी।


उमेश पटेल ने खुद स्टेशन चौक और बाजार चौक पर पहुँचकर जनता से समर्थन मांगा। उनकी सक्रियता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर दी। शहर के कई स्थानों पर दुकानें खुली ही नहीं, और जो कुछ एक दुकानें खुली थीं, वहां कांग्रेस नेता लगातार समर्थन मांगने पहुंचते रहे। बंद के दौरान, मीडिया संस्थान, दवा दुकानें और क्लिनिक जैसी आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया, जिससे किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को कोई परेशानी न हो। इस दौरान, पुलिस की टीम भी शहर में स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए गश्त करती रही।

खरसिया के वरिष्ठ कांग्रेसी सुनील शर्मा, रणधीर शर्मा, मनोज अग्रवाल, गोपाल शर्मा, नरेश अग्रवाल, विक्कल अग्रवाल, प्रिंस सलूजा, टंकेश्वर राठौर, परीक्षित राठौर सहित नगर के कांग्रेस जनों का नगर बन्द की सफलता में विशेष योगदान रहा। विधायक उमेश पटेल और खरसिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बंद में सहयोग करने वाले सभी नागरिकों, व्यापारियों और दुकानदारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।



एडिशनल एसपी ने संभाला मोर्चा

नगर बन्द के दौरान खरसिया पुलिस की सक्रियता नगर में चर्चा का विषय रही, जिले के एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने भी खरसिया नगर का दौरा कर व्यापारियों से मुलाकात की तथा आश्वासन दिया कि यह बन्द स्वैच्छिक है तथा किसी भी प्रकार के दबाव की अनुमति नहीं है।


बन्द को समर्थन न देने वालों के दुकान रहे बन्द

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बुलाये गए इस बन्द के दौरान खरसिया नगर में भाजपा के कुछ पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा बन्द को समर्थन न करने संबंधित मैसेज सोशल मीडिया में डाले जा रहे थे किंतु धरातल में उनके खुद के प्रतिष्ठान बंद रहे, जो नगर में चर्चा का विषय रहा।

कांग्रेसियों की ही दुकानें खुली


कांग्रेसियों के नगर बन्द के आह्वान के बाद भी अलसुबह कांग्रेसियों की ही कुछ दुकानें खुली जिसके मैसेज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उक्त दुकान को बंद कराया गया।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *