खरसिया ।
धार्मिक नगरी खरसिया की धन्य धरा पर लगातार 132 वर्षों से श्री अखण्ड राम सप्ताह का आयोजन 22 सितंबर से 29 सितंबर तक खरसिया नगर की आस्था के प्रतीक गंज बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर में बड़े ही धूम धाम से किया रहा है। इस वर्ष भी सियाराम सखा मंडल श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा तैयारी जोर शोर से की जा रही है। सियाराम सखा मंडल के मनोज गोयल ने बताया की इस वर्ष 40 से अधिक गांव से मंडली राम नाम संकीर्तन करने पहुंच रही है। साथ ही प्रथम दिन अंचल के छोटे छोटे बच्चो की फेरी एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया जावेगा। मंदिर की सजावट कोलकाता के फूल वाले कारीगरों द्वारा आकर्षित झांकियां लाइट से प्रांगण सजाया जा रहा है। अखण्ड राम सप्ताह हेतु पूरे अंचल में एक अलग ही उत्साह देखते ही बनता है। वही प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी निकलेगी जो नगर भ्रमण कर मंदिर पहुंचेगी। वही महिलाओ द्वारा माला एवं आरती थाली प्रतिदिन सजाई जाएगी। ऐसे अनेकों कार्यकर्म की तैयारी सियाराम सखा मंडल के युवाओं द्वारा की जा रही है। 29 सितंबर दोपहर 3-00 बजे भव्य पालकी यात्रा श्री हनुमान मंदिर गंज बाजार से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए श्री हनुमान मंदिर तक निकाली जावेगी।