रविन्द्र पटेल को मुख्यमंत्री ने दी 3 लाख की आर्थिक सहायता
किडनी के इलाज के लिए लगाई थी सीएम से गुहार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सी. एम. हाउस में आयोजित जनचौपाल भेंट-मुलाकात में रायगढ़ जिले के ग्राम बोतल्दा (तहसील खरसिया) निवासी रविन्द्र पटेल को किडनी के इलाज के लिए तीन लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। यहाँ यह बताना लाजमी होगा कि रविन्द्र पटेल एक समय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हुआ करते थे लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में रविन्द्र पटेल ने भाजपा के पक्ष में जोर शोर से प्रचार किया था और भाजपा केे प्रत्याशी पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को जिताने और कांग्रेस केे प्रत्याशी एवं वर्तमान उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को हराने के लिए अपनी एड़ी चोटी एक कर दी थी, यहाँ तक की रविन्द्र पटेल ने आईसीयू में रहते हुए भी कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट ना कर भाजपा के प्रत्याशी पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को वोट करने की अपील की थी।

बहरहाल राजधानी में जनचौपाल में आए रविन्द्र पटेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो एक साल से किडनी की बिमारी से ग्रस्त है, जिसका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिससे आगे का इलाज नहीं करा पा रहें है। मुख्यमंत्री ने रविन्द्र पटेल के आवेदन पर मौके पर ही उनके आगे के बेहतर इलाज के लिए 3 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की।