लायंस क्लब राजनंदगांव सिटी ने किया जगन्नाथ रथ यात्रा का स्वागत….

राजनांदगांव। लायंस क्लब इंटरनेशनल ˈडिस्ट्रिक्ट् 3233 सी’ लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी द्वारा संस्कारधानी राजनांदगांव शहर में आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा शहर भ्रमण रैली का स्वागत किया गया। हर्षोल्लास के साथ कामठी लाइन में लायंस पंडाल लगाकर शीतल पेय एवं अल्पाहार वितरण भी किया गया l
इस सेवा कार्य प्रकल्प का आयोजन लायन उमेद जी कोठारी एवं लायन संतोष जी लोहिया के मार्गदर्शन में अध्यक्ष लायन तरनदीप सिंग अरोरा,कोषाध्यक्ष कमल किशोर साहू, लायन अशोक पवार,लायन राजेश जैन लायन मनोज गुप्ता,लायन शोभा चौरसिया,लायन नेहा गुप्ता, लायन नथमल कोटरिया,लायन राजेश नागवानी, लायन विजय कोटारिया, लायन सुरेश शर्मा, लायन अनीता जैन एवं लायन परिवार सदस्यों की सहभागिता सराहनीय रहा l
लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी के सचिव डॉ गिरीश श्रीवास्तव ने ‘श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति’ के प्रति कृतज्ञता एवं लायंस परिवार की उपस्थिति एवं सेवा कार्य के लिए आभार व्यक्त किया l
