नीट की परीक्षा में राजीव ने लहराया परचम96.52 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर को किया गौरान्वित

खरसिया। खरसिया अंचल के ख्याति प्राप्त अस्पताल गायत्री हिस्पिटल के संचालक डॉक्टर आर सी अग्रवाल के पौत्र और डॉक्टर शरद अग्रवाल के पुत्र राजीव लोचन अग्रवाल ने नीट की परीक्षा में 96.52 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर तथा क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, इस कहावत को राजीव ने चरितार्थ किया है इससे पूर्व राजीव ने सीबीएससी 12 वीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। अब नीट की परीक्षा में राजीव ने 96.52 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने डॉक्टर बनने की राह प्रशस्त कर ली है। राजीव ने पूरे भारत मे 3454 रैंक हासिल करते हुए यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। राजीव लोचन अग्रवाल की इस चमकीली सफलता पर उनके दादा डॉक्टर आरसी अग्रवाल, पिता डॉक्टर शरद अग्रवाल, परिजनों, गुरूजनों सहित खरसिया प्रेस क्लब के अजय गब्बर, सुनील अग्रवाल, विकास ज्योति सहित नगरवासियों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है, वहीं राजीव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनों को देते हुए बताया कि उनकी इच्छा है कि वे भी अपने दादा तथा अपने पिता की भांति एक अच्छे डॉक्टर बनकर क्षेत्र की जनता की सेवा करें।