विद्युत विभाग की मनमानी चरम पर, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम….

रायगढ़। रायगढ़ में शनिवार की रात आए तेज आंधी तूफान से कई जगहों पर विद्युत पोल के टूटने और पेड़ों की डंगाल बिजली के तारों पर टूट कर गिरने से शहर सहित पूरे जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरीके से प्रभावित हुई आंधी तूफान से रायगढ़ शहर में करीब 35 से 40 फीडर से बिजली सप्लाई बाधित हुई थी। 20 से अधिक बिजली के पोल गिर गए । कई जगहों पर पेड़ बिजली की तारों में गिर गए हैं। जिससे तारें भी टूट गई हैं।
रायगढ़ शहर के साथ आस पास के ग्रामीण इलाकों के साथ कोड़ा तराई, किरोड़ीमल नगर, तमनार, लैलूंगा में भी कुछ जगहों पर पोल गिरे हैं। सभी जगहों पर मरम्मत का काम चल रहा है। लेकिन इतना वक्त बीत जाने के बाद भी बिजली व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा और आक्रोशित शहरवासियों ने बिजली दफ्तर के सामने चक्काजाम कर घेराव किया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।