छत्तीसगढ़ शासन ने एक पत्र जारी कर उन तमाम लोगों को तत्काल बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है जिनके जाति प्रमाण पत्र फ़र्ज़ी पाए गए हैं। शासन ने अपने आदेश में कहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग को लगातार इस तरह की शिकायतें मिलती रही है और शासन लगातार आदेश-निर्देश भी जारी करता रहा है लेकिन इसे विभागों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, ऐसे में यह स्पष्ट आदेश है कि जिस किसी भी शासकीय कर्मचारी अथवा अधिकारी कि जाति प्रमाण फ़र्ज़ी है उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए।