Chhattisgarh ED Raid: IAS और काराेबारियों से अब तक 6.5 करोड़ बरामद, ED ने शेयर की कैश, सोने-जेवरात की तस्वीरें, IAS समेत तीन 8 दिनों के लिए हिरासत में, करारे नोटों के इतने बंडल मिले की भर गई आलमारी…

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई की जानकारी और तस्वीरें जारी कर दी है। ईडी ने तलाशी अभियान चलाया और बेहिसाब नकदी, सोना और सराफा आदि के रूप में लगभग 6.5 करोड़ रुपये जब्त किए। विशेष अदालत, पीएमएलए, रायपुर ने ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए 3 व्यक्तियों (1 आईएएस अधिकारी सहित) को 21.10.2022 तक पीएमएलए के तहत कोयला घोटाला मामले में 8 दिनों के लिए हिरासत में लिया है।



