आम जनता को बड़ी राहत, CM बघेल ने पट्टों के नवीनीकरण शुल्क कम करने के दिए निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री बघेल ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में शहरी क्षेत्रों में पट्टों के नवीनीकरण शुल्क कम करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने शुल्क का पुनरीक्षण करने को भी कहा है.
मुख्यमंत्री बघेल ने नजूल पट्टों के भूमिस्वामी हक़ में परिवर्तन की समीक्षा की. इस दौरान बघेल ने कहा कि शासन के निर्णय का लाभ आम नागरिकों को मिलना चाहिए. कलेक्टर और राजस्व अमले को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.
राज्य सरकार ने इस संबंध में पूर्व में नीतिगत निर्णय ही लिया था. राजस्व अभिलेख को दुरुस्त करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नागरिकों के साथ बैठकर योजनाओं की जानकारी देने को भी कहा है.
इसके पहले सीएम बघेल ने राजस्व विभाग के कार्यशैली पर नाराजगी जताई थी. वहीं राजस्व सचिव और कोंडागांव कलेक्टर को बघेल ने निर्देश दिए हैं. कोंडागांव ज़िले में बंदोबस्त सर्वे करने कहा है. साथ ही बघेल ने कलेक्टर को कार्ययोजना बनाकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.