वीडियो वायरल बोले दरोग़ा साहब – “देखो पाँच हज़ार रेट है मेरा.. नहीं दोगे खर्चा पानी तो.. जोड़ दूँगा धारा..” SP ने किया लाईन अटैच

दुर्ग। ज़िले के कुम्हारी थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर साहब को अपना “रेट” बताना भारी पड़ गया है। विशेष सेवा शुल्क अदा करने वाले ने सेवा शुल्क तो अदा कर दिया पर पूरे संवाद और रक़म लेन देन का वीडियो बना कर उसे वायरल तो किया ही, साथ ही कप्तान के पास आवेदन मय सीडी पहुँच गया। प्रथम दृष्टया मामले को गंभीर मानते हुए कप्तान दुर्ग प्रखर पांडेय ने सब इंस्पेक्टर को लाईन अटैच कर दिया है।
वीडियो में कुम्हारी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रकाश शुक्ला किसी वाहन पर चालानी कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं। दरोग़ा साहब यह बता रहे हैं कि उनका रेट पाँच हज़ार है और यह “खर्चा पानी” नहीं देने पर वे ऐसी धारा जोड़ देंगे कि ड्रायवर की ज़मानत कराना पड़ेगी। वीडियो से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, यह संवाद वे वाहन मालिक से कर रहे हैं।
कप्तान दुर्ग प्रखर पांडेय ने NPG से कहा
“सुखवंत सिंह नामक एक व्यक्ति आवेदन और सीडी के साथ आए थे, मैंने सीएसपी छावनी को जाँच आदेशित किया है, प्रथम दृष्टया प्रकरण गंभीर लगने पर सब इंस्पेक्टर को लाईन अटैच किया गया है”