खरसिया। 30 अक्टूबर को 112 की टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम सोनबरसा झरना के किनारे प्रार्थिया को ग्राम सोनबरसा की सरपंच जयंती राठिया ने बताई की इसके चाचा ससुर फुलसाय राठिया दिनांक 30.10.19 को सुबह दिशा मैदान करने सोनबरसा पहाड़ किनारे झरना तरफ गया था, जहां प्रातः 05:30 बजे अज्ञात शिशु उम्र करीब 02 दिन की सागौन प्लांटेशन मेन रोड किनारे पड़ा था को घर लाया और प्रार्थिया मितानिन कुमारी सिदार को बुलाये व 112 को सूचना देकर बुलाये, जो अज्ञात माता – पिता द्वारा शिशु को असुरक्षित छोड़ने पर अपराध सदर धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना दौरान आज दिनांक 01/11/2019 को सूचना के आधार पर ग्राम सोनबरसा की बेवा के साथ फुलसाय राठिया का लड़का संजय राठिया से संबंध था, जो दिनांक 29/10/2019 को एक पुत्री को अपने घर में जन्म दिया और डर से बच्ची को भरण पोषण हेतु फुलसाय के घर जाकर तुम लोगों का बच्ची है कहकर बच्ची को फुलसाय को सौंप दिया था। जो फुलसाय, सरपंच, मितानिन, संजय राठिया ने बच्ची को पहाड़ झरना किनारे मिली थी कहकर झूठा मनगढ़त कहानी बनाये थे। विवेचना में रिपोर्ट झुठा पाए जाने से संबंधितो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। माँ के द्वारा जानकारी होने पर पुनः बच्ची को प्राप्त करने आवेदन दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जाती है।
उक्त मामले के खुलासे में पीताम्बर पटेल (एसडीओपी), सुम्मत राम साहू (थाना प्रभारी खरसिया), प्रदीप तिवारी, राजेश राठौर, सरोजनी राठौर तथा खरसिया थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।