अवैध बेजा कब्जा हटाने को लेकर ग्राम पतरापाली के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…

खरसिया । आज ग्राम पतरापाली के सैकड़ों ग्रामीण अवैध बेजा कब्जा हटाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय खरसिया पहुंचे, जहाँ उन्होंने खरसिया एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया की ग्राम पतरापाली स्थित खसरा नं. 322 / 2 व 322 / 1 उक्त भूमि (चुरैल झौरखा) श्मशान घाट के नाम से सुरक्षित हैं, जिसे अवैध रूप से कोई बाहरी व्यक्ति द्वारा ढावा (होटल) बनाकर चलाया जा रहा है । जिसे तत्काल हटाया जाये ताकि वहां ग्रामीणों के लिए मुक्तिधाम बनाया जा सके। वही
ग्राम पतरापाली में (कोटवारी) सेवाभूमि जमीन पर अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा कब्जा करके होटल बनाकर संचालन किया जा रहा है। जिसे ग्रामवासियों के द्वारा पुछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा क्रय किया हूं बोला गया, जबकि सेवा भूमि को क्रय विक्रय या मद् परिवर्तन करने का अधिकार नही है तथा ग्राम पतरापाली में आदिवासियों को आंवटन के तहत शासन के द्वारा खेती करने के लिये दिया गया था, जिसे गैर आदिवासियों द्वारा खरीदी कर आदिवासियों के नाम से किया गया है। जिसे गैरआदिवासियों द्वारा कब्जा किया जाकर फलाईएस मिटटी मूरुम पाटा गया है। जिसे 170 ख के अंतर्गत कार्यवाही किया जाकर, गैरआदिवासियों द्वारा हो रहे, अतिक्रमण को हटाया जाए, ग्राम पतरापाली में ऐसा कई मामला है। जो आदिवासियों की जमीन को खरीदकर, अपन किसी परिचित आदिवासी व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री कर अवैध रूप से कब्जा किया गया है, जिसे रोकना अति आवश्यक है। वही दिनांक 20.09.2022 को अन्य व्यक्ति के द्वारा ईटा गिराकर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
उपरोक्त प्लाट पर बन रहे अवैध कालोनी होटल पर अगर उचित कार्यवाही नही किया गया तो ग्रामीण दिनांक 29.09.2022 को एन. एवं 49 राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम करेगे। इसके बाद भी अवैध प्लाट वालों के विरूद्ध कार्यवाही नही होता है। तो 1.10.2022 से एन.एच 49 राष्ट्रीय राजमार्ग को चक्का जाम किया जावेगा।