गुब्बारे में हवा भरने के दौरान हादसा, एक युवक का पैर कटकर अलग हुआ, एक की हालत गंभीर, मची अफरा तफरी…

शहर के नटवर स्कूल में गुब्बारे में हवा भरने के दौरान हादसा हुआ। गैस सिलेंडर फटने से एक युवक का पैर शरीर से अलग हो गया। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। मामले में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम जांच में लगी है।
जानकारी के मुताबिक अग्रसेन महोत्सव तैयारी के लिये लिए नटवर स्कूल के ग्राउंड में तैयारियां चल रही है। शनिवार सुबह गुब्बारे वालों को एक हजार गुब्बारे भरने का ऑर्डर मिला था। गुब्बारे में गैस डालने के लिए सुशील पटेल बेहरापाली और सुरेश चौहान छुहीपाली नटवर स्कूल प्रांगण के भीतर चले गए।
गुब्बारे में गैस डालने के दौरान ही लगभग 2.30 बजे अचानक सिलेंडर फट गया। हादसे में सुशील पटेल का पैर अलग हो गया। वहीं सुरेश को भी गंभीर चोट आई। मामले की सूचना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। मामले में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम जांच में लगी हुई है।