दिल्ली विधायक और डिप्टी स्पीकर ने अमर अग्रवाल से की सौजन्य मुलाकात…

खरसिया। आम आदमी पार्टी से दिल्ली विधायक और डिप्टी स्पीकर श्रीमती राखी बिड़लान ने आम आदमी पार्टी के संगठन सचिव अमर अग्रवाल से उनके रायपुर स्थित निवास में सौजन्य मुलाकात की तथा छत्तीसगढ़ में पार्टी को मजबूत करने के सम्बन्ध में चर्चा की।
विदित हो की छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट होने लगी है और सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष ने भी अपनी चुनावी रणनीति बनानी प्रारम्भ कर दी है। सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने तो अपने विधायकों तक को चेतावनी दे डाली है वहीँ इस बार के चुनाव में पंजाब की जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी भी छत्तीसगढ़ में अपना झंडा बुलंद करना चाह रही है जिसके लिए पार्ट के शीर्ष नेतृत्व लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है और पार्टी को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव अमर अग्रवाल से दिल्ली विधायक और डिप्टी स्पीकर श्रीमती राखी बिड़लान ने उनके निवास में सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव में पार्टी को मजबूत तथा संगठन विस्तार के लिए चर्चा की ।