खरसिया टीआई लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित, प्रेस क्लब सहित नगर वासियों ने दी बधाई…

खरसिया।
गौरतलब है की खरसिया में कार्यभार संभालने के बाद सुम्मत राम साहू ने अपराध में काफी हद तक अंकुश लगाया है बहुचर्चित शिवांश किडनैपिंग कांड को सफलतापूर्वक सुलझा कर प्रदेश स्तर में पुलिस और पुलिसिंग का का नाम किया है । वैसे तो हर थाना में जुआ सट्टा में करवाई होती है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में खरसिया में जुआ की कार्यवाही में रकम बरामद करने का रिकॉर्ड खरसिया पुलिस ने इन्ही के नेतृत्व में बनाया है।

ऐसा नहीं है कि खरसिया में अपराध नहीं होते पर उससे निपटना चुनौतीपूर्ण रहता है परंतु सुम्मत राम साहू ने अपनी कार्यशैली की बदौलत उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर मामलों का सफलतापूर्वक निकाल करने में महारत हासिल की है वहीं सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों से पुलिस के मधुर संबंध बनाने के साथ-साथ नगर वासियों के मन में पुलिस की स्वच्छ छवि सुम्मत राम साहू के कार्यप्रणाली से बनी है पुलिसिंग में इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर प्रेस क्लब खरसिया के सचिव सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रह्लाद बंसल, जगदीश मित्तल कोषाध्यक्ष विकाश ज्योति सहित खरसिया नगर वासियों ने सुम्मत राम साहू को बधाई दी है।