अपराध मुक्त जिला मेरी पहली प्राथमिकता :एसपी अभिषेक पल्लवपुलिस व पत्रकार मिलन समारोह संपन्न…

जांजगीर चांपा जांजगीर कलेक्टर रोड स्थित विश्राम गृह परिसर में एसपी के मार्गदर्शन पर पुलिस व पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जांजगीर चांपा एसपी श्री अभिषेक पल्लव जी ने कहा कि जांजगीर-चांपा जिला को अपराध मुक्त बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। चाहे वह जुआ, हत्या, मारपीट, अवैध शराब बिक्री अन्यथा किसी भी प्रकार का अपराध हो उस पर नियंत्रण पाना मेरी पहली प्राथमिकता है। आगे उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन व पत्रकार साथी एक दूसरे के परीपूरक है, इस भीषण गर्मी के उपरांत भी पत्रकार साथी अपना कार्य बहुत मेहनत से करते हैं पत्रकार व पुलिस की संयुक्त कार्यप्रणाली के चलते ही समाज को अपराध मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में अपराध को मिटाने का जितना दायित्व पुलिस प्रशासन पर है उतना ही दायित्व हर एक व्यक्ति विशेष को भी है, व्यक्ति विशेष पुलिस प्रशासन की आगे बढ़कर सहायता करेगा तभी समाज अपराध मुक्त हो सकता है। उन्होंने बताया कि पूर्व में लगभग 850 केस लंबित पड़े थे जिनका निराकरण बहुत हद तक किया गया जा चुका है। कुछ बचे हुए केसों पर भी करवाई जारी है। मेरा यह मानना है कि पुलिस की स्वच्छ छवि हर व्यक्ति को दिखे और वह पुलिस को अपना मित्र समझे। जिले में हो रही हर प्रकार की अपराधिक घटना की जानकारी हमें प्रदान करें जिससे हम इस पर तुरंत कार्यवाही करेंगे। इस प्रकार के कार्यप्रणाली के चलते ही जिला अपराध मुक्त बन सकता है। मेरे आने उपरांत मैंने सभी थाना क्षेत्रों में कसावट लाई है जिसके चलते अपराध के क्षेत्र में कमी देखी जा सकती है। मैं इससे पूर्व जिस भी जिले में रहा वहां पर अपराध मुक्त जिला बनाना मेरी पहली प्राथमिकता रही है। उक्त कार्यक्रम में पत्रकार साथियों द्वारा एसपी का पुष्पगुच्छ व माला से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी, यातायात डीएसपी संदीप मित्तल, जांजगीर थाना प्रभारी उमेश साहू जी के साथ-साथ जांजगीर-चांपा जिला के पत्रकार साथी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा भोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।