आम आदमी पार्टी ने प्रदेश संगठन सचिव के लिए अमर पर जताया भरोसा..प्रदेश स्तर में सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी..

खरसिया। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये तेज तर्रार युवा व पार्टी में सिद्धान्तों के अनुरूप कार्य करने वाले नेताओं की प्रदेश संगठन के पद पर नियुक्ति की जा रही है। जिससे छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव लेकर पार्टी के संगठन को मजबूती मिल सके व जिस तरह से दिल्ली व पंजाब में एक सकारात्मक सरकार संचालित हो रही है वैसी ही छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की सरकार चले। उक्त बातों को ध्यान में रखते हुये आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेडी की अनुशंसा व चुनाव प्रभारी गोपाल राय एवं प्रदेश प्रभारी संजीव झा की सहमति पर प्रदेश संगठन विस्तार सचिव के पद पर खरसिया एवं रायपुर के प्रसिद्ध व्यापारी अमर अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। गौरतलब है की अमर अग्रवाल २०१८ के चुनाव में खरसिया विधानसभा में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, मिलनसार और मृदुभाषी और ईमानदार जनप्रतिनिधियों को अवसर दिए जाने से क्षेत्र के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है जिसका लाभ निश्चित तौर पर पार्टी को मिलना तय है ।

अमर अग्रवाल के साथ साथ साहू समाज के गोपाल साहू एवं कवर्धा राजघराने की आकांक्षा सिंह की भी प्रदेश संगठन सचिव के पद पर नियुक्ति करते हुए आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भरोसा और विश्वास जताया है। प्रदेश स्तर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर युवा नेता अमर अग्रवाल में पार्टी का आभार जताते हुए कहा की जो विश्वास पार्टी मुझ पर जताया है ,मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगा साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया जायेगा।