सिविल अस्पताल खरसिया में खण्ड़ स्वास्थ्य मेला का आयोजन 22 को….

खरसिया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विकासखण्ड़ स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन दिनांक 22 अप्रैल को सिविल अस्पताल खरसिया में किया जायेगा, स्वास्थ्य मेला में मरीजों का उपचार किया जायेगा, साथ ही आयुष्मान कार्ड़ भी बनाया जायेगा।
खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ अभिषेक पटेल ने बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना है, इसी तारतम्य में दिनांक 22 अप्रैल को सिविल अस्पताल खरसिया में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा जिसमें मरीजों के लिये ड़िजीटल स्वास्थ्य आईड़ी कार्ड़ का निर्माण, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुख कैंसर की जांच, टेली कंसल्टेशन, योग, ध्यान जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी साथ ही जिनका आयुष्मान भारत कार्ड़ अभी तक नहीं बना है उनका आयुष्मान भारत कार्ड़ भी बनाया जायेगा, जिसके लिये आधार कार्ड़ और राशन कार्ड़ साथ में लाना आवश्यक होगा। खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ अभिषेक पटेल ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठायें।