रिश्वतखोरी की शिकायत के बाद हटाये गये आर सी साहू, एस खेस ने संभाला सहायक अभियंता का पदभार….

खरसिया। विद्युत विभाग खरसिया के सहायक अभियंता राम चरण साहू अल्प अवधि में ही हटा दिये गये है, बताया जा रहा है कि रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के बाद उन्हे न केवल खरसिया बल्कि जिले से ही रवानगी दे दी गयी है। पदस्थापना के महज दो माह के भीतर ही राम चरण साहू का बालोद जिला तबादला कर दिया गया वहीं उनके तबादले के पश्चात सबेस्टियन खेस को खरसिया विद्युत विभाग के सहायक अभियंता का पदभार दिया गया हैं।
सहायक अभियंता एस खेस ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीड़िया से चर्चा के दौरान बताया कि इससे पूर्व वे सारंगढ़ में पदस्थ थे, इससे पूर्व उन्होंने बरमकेला में भी लंबे समय तक अपनी सेवायें दी। एस खेस रायगढ़ जोन 1 में भी कार्य कर चुकें हैं। उन्होंने बताया कि नगरवासियों के साथ मिलकर नगर की विद्युत संबंधित समस्याओं का निपटारा किया जायेगा, तथा लाइन लॉस में कमी, बकाया राशि की वसूली के साथ साथ मीटर रीड़रों के ढुलमुल रवैये पर नकेल कसते हुये उनकी कार्यप्रणाली में सुधार किया जायेगा जिससे उपभोक्ताओं को रीड़िंग तथा विद्युत संबंधित अन्य समस्याओं से निजात मिल सके।