राठिया कंवर समाज के मेला महोत्सव सामूहिक विवाह में आशीर्वाद देने पहुंची रायगढ़ एसईसीएल जीएम श्रीमती प्रीति सिंग, युवा नेता नवल राठिया ने भी की शिरकत….

खरसिया। चंद्रशेखरपुर के मांड कुरकुट नदी संगम में ठाकुर देव देवराज मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके दूसरे दिन सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था, जिसमें 8 दंपतियों का विवाह राठिया कंवर समिति ठाकुरदेव ट्रस्ट द्वारा कराया गया।
जिसमें सभी दंपतियों को आशीर्वाद देने रायगढ़ एसईसीएल की क्षेत्रिय प्रबंधक श्रीमती प्रीति सिंह व सुचेतना महिला मंडल कोल इंडिया समूह के अन्य महिलाएं उनके साथ शामिल हुई। श्रीमती प्रीति सिंह ने ठाकुर देव देवरास में ठाकुर देव जी की पूजा पाठ कर नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया एवं सभी जोड़ियों को उपहार भेंट कर उनके नवजीवन की कामना की। श्रीमती सिंग सचेतना महिला मंडल की अध्यक्ष हैं। जिनके अगुवाई में आज ठाकुर देव में हो रहे सामूहिक विवाह में उनके समूह द्वारा सभी नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया। वही छाल थाना के नए निरीक्षक श्री जितेंद्र ए सईया ने भी ठाकुरदेव देवरास पहुंच कर सभी नवदंपतियों को आशीर्वाद स्वरुप भेंट प्रदान किया। उपरोक्त कार्यक्रम में युवा नेता नवल राठिया ने भी शिरकत की। राठिया कंवर समाज ने अभी अगन्तुंको का पीला गमछा व बिल्ला लगाकर स्वागत किया।
ठाकुरदेव राठिया समाज के कुल देवता हैं। जिसकी स्थापना 2018 में समाज द्वारा की गई थी। जहाँ पूरे राठिया समाज से लेकर अन्य से आज के लोग भी अस्थि विसर्जन के लिए मांड कुरकुट नदी संगम में आते हैं। आदिवासी परंपरा को बढ़ावा देने ठाकुददेव ट्रस्ट का निर्माण किया गया है। जहां राठिया समाज के लोग अपने कुल देवता की पूजा आराधना करते हैं।