खरसिया में आन बान शान से लहराया तिरंगा, जगह जगह हुआ ध्वजारोहण…

खरसिया। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं जयंती के शुभ अवसर पर खरसिया सहित संपूर्ण विकासखंड के शैक्षणिक परिसरों एवं शासकीय कार्यालयों में आन बान शान के साथ तिरंगा फहराकर आजादी का पर्व मनाया गया।

इस दौरान विभिन्न स्थानों में जहां जनप्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण किया वहीं अधिकाश शासकीय कार्यालयों में विभाग प्रमुखो द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया।




विदित हो कि 14 एवं 15 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि को हमारा देश सैंकड़ों वर्षों की दासता से मुक्त हुआ था, तब से लेकर आज तक इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पूरे भारत में उत्सव सा माहौल रहता है, खरसिया नगर में भी आजादी का यह पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जगह जगह ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया।

इसी क्रम में खरसिया विकासखंड मुख्यालय तहसील कार्यालय परिसर में एसड़ीएम अभिषेक गुप्ता, एसड़ीओपी कार्यालय तथा पुलिस थाना में नगर निरीक्षक एसआर साहू, पुलिस चौकी में एसआई नंद किशोर गौतम, विद्युत विभाग में मदनलाल नायक, सिविल अस्पताल में ड़ॉ दिलेश्वर पटेल, नगर पालिका में नगरपालिका अध्यक्षा तो बालमंदिर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी टामसन रात्रे सहित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, लोक निर्माण विश्राम गृह, वन परिक्षेत्र कार्यालय, में विभाग प्रमुखों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तथा राष्ट्रगान का गान किया गया।