इन पंचायत सचिवों के विरुद्ध शुरू हुई सरकारी मुहिम,जारी हुआ ऐसा आदेश ,पढिये पूरी खबर

कई सालों से एक ही पंचायत में अंगद की पांव की तरह पैर जमाये बैठे पंचायत सचिवों के लिए बुरी खबर है।खबर है कि अब इन्हें दूसरे जगह तबादला करने के आदेश जारी हो गए है।
उपसंचालक पंचायत के द्वारा जिले भर के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शसकीय पत्र जारी कर उनके जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के ऐसे सचिवों की सूची तैयार करने को कहा गया है जो या तो अपने गृह ग्राम में पदस्थ हैं या एक ही पंचायत में 10 वर्षो से जमे है।
उपसंचालक पंचायत द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अदिकारियों से 7 दिवस के भीतर सूची तैयार करने को कहा है।पत्र में लिखा गया है कि एक ही पंचायत मे जमे होने के कारण पंचायत सचिव मनमानी करते है और पंचायत का कार्य शुचारु ढंग से नही हो पाता ।