खरसिया पुलिस की रानीसागर में जुआ रेड की बड़ी कार्यवाही, 12 जुआरियों से लाखों नकद सहित कार, बाईक भी जप्त…

खरसिया पुलिस की रानीसागर में जुआ रेड की बड़ी कार्यवाही, 12 जुआरियों से लाखों नकद सहित कार, बाईक भी जप्त…

खरसिया। खरसिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रानीसागर के पास मुरली क्रेशर के पीछे जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है। जुआरियों से 2,30,490 नगद, दो कार, एक मोटरसाइकिल व 11 मोबाइल की जब्ती की गई है। आरोपियों पर थाना खरसिया में जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की रानीसागर के पास स्थि मुरलीधर अग्रवाल के क्रेशर के पास जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी खरसिया के नेतृत्व में पुलिस के जवान सादी वर्दी में मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर रेड किया गया जहां आकाश पंसारी पिता कैलाश चंद्र पंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी बैरियर चौक टेरम थाना शक्ति जिला जांजगीर चांपा, अशोक अग्रवाल पिता कमल अग्रवाल उम्र 34 वर्ष निवासी गंज बाजार खरसिया, रिकेश राय पिता रमाशंकर राय उम्र 36 वर्ष निवासी रतन महका थाना खरसिया, मुरली अग्रवाल पिता राजेंद्र अग्रवाल उम्र 33 वर्ष निवासी छपरी गंज नया मोहल्ला खरसिया, रमेश कुमार राठौर पिता भगतराम उम्र 37 वर्ष निवासी टेलीकोट राठौर मोहल्ला, अनिल कुमार राठौर पिता धनेश्वर राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती खरसिया, सावन कुमार अग्रवाल पिता प्रहलाद अग्रवाल उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 शक्ति जिला जांजगीर चांपा, मोहन अग्रवाल पिता स्वर्गीय हनुमान प्रसाद अग्रवाल 46 वर्ष निवासी हटरी चौक शक्ति जिला जांजगीर चांपा, डकेश्वर राठौर पिता छोटेलाल राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी घघरा, अर्जुन कुमार राठौर पिता शंकरलाल राठौर उम्र 38 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती खरसिया, लव कुमार राठौर पिता विश्वनाथ राठौर उम्र 41 वर्ष निवासी घघरा, रमेश अग्रवाल पिता दुलीचंद अग्रवाल रायगढ़ चौंक खरसिया को लाखों का जुआ खेलते पकड़ा गया, जुआरियों के पास से पुलिस ने 2,30,490 नकद एक मोटरसाइकिल सीजी 13 एजे 2089, ब्रेजा कार सीजी 11 ए.एक्स.- 3355 तथा क्रेटा कार सीजी 13-ए.ई.-0882 तथा 11 मोबाइल फोन जब्त कर सभी जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुम्मत राम साहू, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी राठौर, आरक्षक राजेश राठौर, योगेश साहू मनोहर मिंज, उकेश सिंह, अशोक कंवर, हेमलाल सिदार, सत्यनारायण सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मास्टर माईंड़ तक नहीं पहुंच सके कानून के लंबे हाथ..

इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यवाही निश्चित तौर पर काबिले तारिफ है, लेकिन इस पूरे मामले का सूत्राधार अभी तक कानून के लंबे हाथों से बचा हुआ है, सूत्रों की मानें तो खरसिया का ही एक युवक इस पूरे मामले का मास्टर माइंड़ है, जो पुलिस की रेड़ पड़ने से ठीक पहले घटनास्थल से फरार हो गया था, वहीं जनचर्चा के अनुसार उक्त स्थल पर विगत लंबे समय से लाखों का जुआ खरसिया के ही एक युवक के द्वारा खिलाया जाता है जिसमें दांव लगाने के लिये नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी जुआरियों को बुलाया जाता था, और उक्त युवक के द्वारा फड़ से हजारों रूपयों की नाल निकाली जाती है, तथा कल भी उक्त युवक जुए के रूपयों को लेकर निकला ही था कि फड़ पर खरसिया पुलिस ने कार्यवाही कर दी, जिससे उक्त युवक इस बार भी बाल बाल बच गया। वहीं इस मामले में खरसिया थाना प्रभारी सुम्मतराम साहू ने बताया कि कार्यवाही से पहले ही कुछ़ लोग फरार हो गये थे, बाकि जो जुआरी पकड़ाये हैं उन पर कार्यवाही की गयी है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *