तलाक के बाद पत्नी को देना था हिस्सा, इसलिए पति ने जला दिया 6 करोड़ का घर…

तलाक के बाद पत्नी को देना था हिस्सा, इसलिए पति ने जला दिया 6 करोड़ का घर…

लंदन। पति-पत्नी के बीच कई बार विवाद इतना बढ़ जाता है कि बात तलाक तक पहुंच जाती है. जिसके बाद कायदे से पति को अपनी पत्नी को उसका हिस्सा देना पड़ता है. लेकिन एक शख्स तलाक के बाद अपनी पत्नी को उसका हिस्सा नहीं देना चाहता था, जिससे बचने के लिए उसने अपने करोड़ों के घर को ही आग के हवाले कर दिया।

दरअसल, यह पूरा मामला Britain का है. यहां 75 वर्षीय John McCorry कोर्ट के आदेश से नाखुश थे, इस आदेश में घर बेचकर उससे मिलने वाली रकम का कुछ हिस्सा पत्नी को देने की बात कही गई थी. इसी के चलते उन्होंने अपने घर को ही आग लगा दी. घर की कीमत 550,000 पाउंड (करीब 5,66,45,225.69 रुपए) आंका गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, John McCorry ने घर को आग के हवाले करने के बाद आराम से पास बैठकर शराब पिया और दमकल विभाग को भी फोन नहीं किया. इतना ही नहीं, आग से हुए नुकसान की भरपाई न हो सके, इसके लिए उन्होंने पत्नी को बिना बताए इंश्योरेंस के प्रीमियम का भुगतान करना भी बंद कर दिया था. इस पूरे मामले का खुलासा एक्सेटर क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुआ।

आरोपी Auction के फैसले से था नाराज

पुलिस और दमकल विभाग ने कोर्ट को बताया कि यह आग आकस्मिक नहीं लगी, बल्कि इसे जानबूझकर लगाया गया था. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस अग्निकांड के लिए John McCorry दोषी हैं. वह एक्सेटर के पास केनफोर्ड में स्थित अपने घर की होने वाली नीलामी से बिलकुल भी नाखुश थे. उन्होंने नीलामी के ठीक 3 दिन पहले ही घर को आग के हवाले कर दिया, ताकि पत्नी को कोई हिस्सा न देना पड़े।

McCorry ने पड़ोसियों से कही ये बात

John McCorry और उनकी पत्नी हिलेरी इस घर में करीब 20 साल से एक साथ रहे थे. पुलिस का कहना है कि McCorry ने घर को आग लगाने से पहले और बाद में जमकर शराब पी. उन्होंने प्रोपेन गैस के सिलेंडरों में ब्लोटॉर्च की मदद से आग लगा दी. घर में लगी को आग देखकर जब पड़ोसी वहां जमा हो गए, तो मैककॉरी ने कहा कि मैं अपने घर को जलते हुए देख रहा हूं. जांचकर्ताओं ने कोर्ट को बताया कि 17 जून को अग्निकांड की घटना हुई और इसके ठीक 3 दिन बाद इसे 550,000 पाउंड में बेचा जाना था।

बता दें कि आग लगने के कारण घर इतना खराब हो गया है कि उसके 320,000 पाउंड ही मिल सके. यह बात भी सामने आई है कि आग लगने की घटना के ठीक पहले मैककॉरी ने अपनी पत्नी को घर से सामान निकालने से रोक दिया था. आरोपी John McCorry ने कोर्ट में आगजनी, जीवन को खतरे में डालने और लापरवाह होने की बात स्वीकार किया है. हालांकि, अपने बचाव में उन्होंने कहा है कि वर्कशाप में पीतल के दरवाजे के हैंडल को ब्लोटॉर्च से साफ करते समय दुर्घटनावश आग लगी थी।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *