ट्रंप ने कोरोना वायरस पर कहा, ‘अमेरिका पर हमला हुआ, यह कोई फ्लू नहीं था’

ट्रंप ने कोरोना वायरस पर कहा, ‘अमेरिका पर हमला हुआ, यह कोई फ्लू नहीं था’

वाशिंगटन।

कोरोना वायरस के कारण देश में आए संकट से निपटने की कोशिश कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश पर हमला हुआ था। अमेरिका में कोविड-19 से 47,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 8,52,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में डेली हो रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम पर हमला हुआ है. यह हमला था, यह कोई फ्लू नहीं था. कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं देखा, 1917 में ऐसा आखिरी बार हुआ था।’

चीन से बेहतर अमेरिका की अर्थव्यवस्था

अमेरिका पर कई हजार अरब डॉलर के बढ़ते ऋण के सवाल पर उन्होंने ये जवाब दिया. ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन वैश्विक महामारी से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए लोगों और उद्योगों की मदद के लिए सामने आया है. हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. मुझे हमेशा हर चीज की चिंता रहती है. हमें इस समस्या से पार पाना ही होगा. विश्व के इतिहास में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी रही है, चीन से भी बेहतर या यह कह लो किसी भी अन्य देश से बेहतर।

हमने पिछले तीन साल में इसे खड़ा किया और फिर अचानक एक दिन उन्होंने कहा कि तुम्हे इसे बंद करना होगा. अब, हम इसे दोबारा खोल रहे है और हम बेहद मजबूत होगें लेकिन दोबारा खोलने के लिए आपको उस पर कुछ धन लगाना होगा. हमनें अपनी एयरलाइन्स बचा लीं. हमनें कई कम्पनियां बचा लीं, जो बड़ी कम्पनियां हैं और दो महीने पहले उनका बेहतरीन साल चल रहा था… और फिर अचानक से बाजार से बाहर हो गई।

कई जगहों पर आई मामलों में कमी
देश में नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. जिन जगहों पर सबसे ज्यादा मामले देखने में आ रहे थे अब उनकी स्थिति स्तिर बनी हुई है. वे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. बॉस्टन इलाके में मामलों में गिरावट आई है.

शिकागों में मामले स्थिर बने हैं

डेट्रायट में सबसे खराब समय निकल गया है. यह दिखाता है कि वायरस से निपटने की अक्रामक रणनीति रंग ला रही है और कई राज्य धीरे-धीरे दोबारा खुलने की स्थिति में है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *