छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव केस 10,प्रदेश में 888 टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार,जिनमें सर्वाधिक 173 कोरबा जिले से, रायपुर में भर्ती 2 कोरोना पॉज़िटिव मरीज डिस्चार्ज….

रायपुर। रायपुर एम्स मे भर्ती 2 कोरोना पॉज़िटिव मरीजो को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हो गई है।बताते चले कि कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 36 है। वही 28 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन राज्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोनावायरस के कुल 9220 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है।अभी तक के 8296 परिणाम नेगेटिव मिले हैं और 888 की जांच जारी है। आज दिनांक तक टोटल एक्टिव केस की संख्या 10 है।
छत्तीसगढ़ शासन राज्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एम्स रायपुर में मंगलवार को एक मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुआ है।35666 व्यक्ति होम क्वारेंटीन में है। राज्य में कुल 127 क्वारेंटीन सेंटर हैं।जिनकी क्षमता 2532 है और वर्तमान में 330 लोग क्वारेन्टीन में रखे गए हैं।