26 डीएसपी बने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,पीताम्बर सिंह पटेल, गरिमा द्विवेदी हुए प्रमोट…

रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के 26 डीएसपी काे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। बलौदा बाजार के डीएसपी आदित्य पांडेय, विवेक शुक्ला और अभिषेक महेश्वरी एएसपी पदोन्नत हुए है। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से एएसपी के पद खाली पड़े थे. एसीएस गृह सुब्रत साहू के अध्यक्षता में डीपीसी की 22 मई को बैठक हुई थी। इन नामों को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुमोदन के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया। जिन लोगों को पदोन्नत किया गया उनकी सूची इस प्रकार है।


