नहीं बदलेगा ‘मोटर व्हीकल कानून’

सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने मोटर व्हिकल कानून में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें अपने हिसाब से जुर्माने की राशि तय कर सकते है। गडकरी ने कहा कि इस बिल को लाने का मकसद राजस्व की प्राप्ति नहीं है, बल्कि देशभर में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना है। बता दें कि भारत मे हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 1.50 लाख लोगों की मौत हो जाती है।