अब डबल मास्क लगाएंगे पुलिस जवान, एसएसपी का फरमान….

अब कोरोना से बचाव करने ड्यूटी पर तैनात जवानों को डबल मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसके लिए एसएसपी-डीआईजी अजय कुमार यादव ने फरमान जारी किया है। यही नहीं पुलिस जवानों को कोरोना के कहर से बचाने थानों में रस्सी का घेरा बनाकर सुरक्षा की जा रही है।
मुंशी टेबल से पहले इंट्री गेट पर रस्सी लगा दी गई है। बाहर टेबल पर सेनेटाइजर और टेंप्रेचर मशीन रखकर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। थानों पर आने वाले फरियादी से पहले रस्सी घेरा के पास उनके आने का कारण पूछा जा रहा है। इसके बाद फरियादी का टेंप्रेचर मापने और हाथाें को सेनेटाइज करने के बाद थाने में प्रवेश दिया जा रहा है। यह घेराबंदी सिर्फ एक थाने में नहीं बल्कि जिलेभर के थानों में की गई है। इससे अब थाना परिसर में संक्रमण फैलने का खतरा कम होने की संभावना है।
40 से अधिक जवान पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक रायपुर जिलेभर में करीब 3 हजार जवान शहर, ग्रामीण और महिला थाने पर तैनात हैं। महीनेभर में ड्यूटी के दौरान जिलेभर के थानों के करीब 40 से अधिक जवान संक्रमित हो चुके हैं और चार पुलिस जवानों की मौत हो चुकी है। संक्रमित होने वालों में थाना प्रभारी भी शामिल हैं। करीब 25 से अधिक पुलिस जवान अभी कोविड सेंटर या फिर होम आइसोलेशन में हैं। यही वजह है कि थानों में रस्सी का घेरा बनाकर जवानों की सुरक्षा की जा रही है।
आरोपी से पूछताछ से पहले कोरोना जांच
जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी का कहर बढ़ने के साथ ही गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने में पुलिसकर्मी कतराने लगे हैं। अब थाने में आरोपी से पूछताछ से पहले उसका कोविड-19 का टेस्ट किया जाता है। इसके लिए उन्हें कोविड सेंटर भेजा जाता है। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उससे पूछताछ की जा रही है और कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
सुरक्षित रहने निर्देश
सभी पुलिस जवानों को मास्क लगाने और सेनेटाइजर रखने समेत तरीके से सुरक्षित रहने के निर्देश दिए गए हैं। थानों को सेनेटाइज करने के साथ ही रस्सी का घेरा बनाकर आने वालों की प्रारंभिक जांच की जा रही है।