जानिये क्या है डबल मास्किंग? किस तरह करे इसका उपयोग, इन्फेक्शन रोकने में कितना है कारगर…..

रायपुर। कोरोना से बचाव के लिए मास्क हमेशा से ही कारगर रहा है। सरकारें भी मास्क पहनने को लेकर शुरू से ही सख्ती बरत रही हैं। मास्क के प्रकार और अलग-अलग मास्क के संक्रमण रोकने की क्षमता पर कई रिपोर्ट्स आती रही हैं। इसी बीच अमेरिका के Centers for Disease Control and Prevention (CDC) ने मास्क को लेकर एक नया खुलासा किया है। CDC के विशेषज्ञों का कहना हैं कि एक मास्क की जगह दो मास्क पहनना ज्यादा कारगर है। इसे डबल मास्किंग कहा जाता है। ये शरीर में जाने वाले संक्रमण के ड्रॉपलेट को रोकने में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा कारगर है।